5 दिसंबर को लेकर मसूरी थाने में हुई शांति समिति की बैठक

 मसूरी थाना क्षेत्र में 5दिसंबर के मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द का इतिहास बरकरार रहे, इसके मद्देनजर मसूरी थाने में पीस कमेटी (शांति समिति) की बैठक की गई। बैठक के दौरान एसएचओ नरेश कुमार सिंह ने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, प्रधानों और पंचायत सदस्यों और सभासदों के अलावा पुलिस मित्रों से यह अपील की कि मसूरी क्षेत्र सदा से ही साम्प्रदायिक सौहार्द का इतिहास बनाता आया है, इसे आगे भी बरकरार रखा जाए। कोतवाल ने कहा कि कानून से किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।


इस मौके पर एसएचओ नरेश कुमार सिंह व पुलिस अधिकारियों के अलावा डासना नगर पालिका चेयरमैन पति हाजी आरिफ अली, बासिद प्रधान, गफ्फार प्रधान, भाजपा नेता राजकुमार यादव, पवन सोम, कदीर मेंबर और हाफिज जी सईउद्दीन सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर डासना देहात, मिसलगढ़ी, रसूलपुर,