सिहानीगेट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस की टीम ने अवैध शराब तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज हनुमान मंदिर आश्रम रोड नंदग्राम के पास से अभियुक्त को 28 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का नाम नवीन पुत्र धर्मपाल है जो फूटा रोड दीनदयाल पूरी नंदग्राम का रहने वाला है।
अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 28 पेटी अंग्रेजी शराब व एक कार बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ तस्करी मामले में पहले से ही कई थानों में रिपोर्ट दर्ज है। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में सिहानीगेट थाना के उप निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अनिल कुमार व कॉन्स्टेबल अमित कुमार शामिल हैं।