नोएडा पुलिस को वकील ने पढ़ाया कानून का पाठ ,पुलिस ने कार्रवाई करके जेड ब्लैक शीशे की कार को किया जब्त -!

 


नोएडा सेक्टर 127 बीच रोड पर दिल्ली हाईकोर्ट के अधिवक्ता के बेटे ने पुलिस को सरेआम दिखाई दबंगई, जेड ब्लैक शीशे की गाड़ी को बीच रोड से जब पुलिस ने हटाने के लिए कहा तो अपने आप को दिल्ली हाईकोर्ट का वकील बताते हुए पुलिस को दे डाली धोष ,,,,


क्या था पूरा मामला , क्या हुई कार्रवाई ?



बीच रोड पर खड़ी गाड़ी की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल हो रही थी उसकी वजह से पुलिस ने गाड़ी को साइड में करने को कहा व गाड़ी के कागजात दिखाने के लिए बोला तो दिल्ली हाई कोर्ट अधिवक्ता का बेटा और अपने आप को वकील बताने वाला पुलिस को कार के कागजात नहीं दिखाएं उल्टा पुलिस पर ही आग बबूला हो गया,फिलहाल कार के कोई पेपर न दिखाने पर एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले जब्त कर लिया है ,एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र सेक्टर 127 का मामल